भरतपुर| लोहागढ़ स्टेडियम स्थित बैडमिंटन हॉल में शनिवार को जिला स्तरीय अंडर-11, 13 और 15 बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जयपुर विद्युत श्रमिक संघ के प्रदेश महामंत्री रहे वेदपाल सोलंकी ने खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता जिला बैडमिंटन संघ की सचिव रेनू लवाणिया ने की। मुख्य निर्णायक दीपक शर्मा ने बताया कि पहले दिन अंडर-11 बालक वर्ग के एकल मुकाबले हुए। इसमें आरुष ने प्रियांशु, युवराज ने हार्दिक, चिराग ने रचित शर्मा और हृदयांश ने रूद्रप्रिये अरोड़ा को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में कैरोल ने लोकशिता और हनिका ने ख्याति रावत को पराजित किया। अंडर-13 बालक वर्ग में भी कड़े मुकाबले देखने को मिले। आरुष ने तेजस रावत, योगेश ने रचित और मानवेंद्र ने हार्दिक को हराया। निर्णायक मंडल के अनुसार प्रतियोगिता के आगे के मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bARFStC
अंडर-11, 13, 15 बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू
रविवार, सितंबर 21, 2025
0


