भरतपुर। महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड द्वारा महाराजा सूरजमल पार्क भरतपुर में राव बहादुर राजा चूड़ामन सिंह का बलिदान दिवस प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश पहलवान व जिला अध्यक्ष अभिलेख दहवा की अध्यक्षता में मनाया। सभी कार्यकर्ताओं ने वीर चूड़ामन को दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मनुदेव सिनसिनी ने युवाओं को वीर शिरोमणि ठाकुर चूड़ामन के बलिदानों के बारे मे बताया कि किस तरह से उन्होंने मुगलों के खिलाफ संघर्ष कर ब्रज की रक्षा की। निर्भय सिंह बड़ेसरा ने बताया कि इन्होंने चंबल से लेकर दिल्ली तक किसानों को जाग्रत किया और थून गांव में किले का निर्माण कराया। इस मौके पर टोनी अवार, सचिन फतेहपुर, सौरभ थेरावर, विष्णु खेमरा, दलवीर कासौट, आकाशदीप आदि थे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/BrUhwf4
राजा चूड़ामन का बलिदान दिवस मनाया गया
रविवार, सितंबर 21, 2025
0


