डीग जिले के पहाड़ी इलाके में 3 दिन के अंदर दो दुकानों में चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस को देखकर बाइक से खेतों में भागने लगा और उबड़ खाबड़ रास्तों में गिर गया, जिससे उसके पैर में भी चोट आई है। 3 दिन में दो दुकानों के शटर तोड़े पहाड़ी थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया की 26 सितंबर को भगवत प्रसाद निवासी धीमरी रोड़ ने एक शिकायत दी थी कि 28 सितंबर की रात करीब 11 बजे कुछ चोर मेरी किराना की दुकान के शटर तोड़कर उसमें से सामान चोरी कर ले गए। दूसरी शिकायत 23 सितंबर को घनश्याम निवासी नगला कालां ने देते हुए बताया कि देर रात कुछ चोर दुकान का ताला तोड़कर 30 किलो तांबा और 15 किलो एल्युमुनियम चोरी कर ले गए। मुखबिर के जरिए आरोपी का पता लगा तीन दिन में दो चोरियों के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरे खंगाले। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी गई। मुखबिरों से सूचना ली गई। तब पता चला की कामां कस्बे का रहने वाला बबलू जो पहले भी लूट की वारदात में आरोपी रह चुका है। वह पिछले 7 दिनों से पहाड़ी कस्बे में आ जा रहा है। बबलू चोरी की घटनाओं में शामिल हो सकता है। बाइक से खेतों में भागते समय गिरा सूचना मिली की बबलू फिरोजपुर झिरका जाने वाली रोड़ पर मौजूद है। जिसके बाद सादा वर्दी में दो पुलिस की टीमें मौके पर भेजी गई। बबलू पुलिस को देखकर बाइक से खेतों में होकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया तो, वह उबड़ खाबड़ रास्तों में गिर गया और, वहां से उठकर ज्वार के खेतों में छुप गया। पुलिस ने खेत में सर्च ऑपरेशन चलाकर बबलू को गिरफ्तार कर लिया। गिरने के कारण बबलू के पैर में चोट लग गई। दूसरे आरोपी की तलाश जारी पूछताछ में आरोपी ने बताया की उसने अपने साथी रॉकी निवासी कामां के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। बबलू की निशानदेही से चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया गया है। साथ ही बबलू की बाइक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस बबलू के साथी रॉकी की तलाश कर रही है। इनपुट- पुष्पेंद्र पाठक, पहाड़ी, डीग
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fBt3gy1
दुकानों में चोरी का आरोपी भागते समय खेतों में गिरा:पैर में आई चोट; पुलिस ने घेरा बनाकर गिरफ्तार किया, साथी की तलाश
रविवार, सितंबर 28, 2025
0
Tags


