कोटा के करणी पैलेस में आयोजित दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव का रविवार रात तीसरे और अंतिम दिन हजारों की तादाद में शहरवासी पहुंचे। शहरवासियों ने गरबा की इस रंगीन शाम में बड़ी संख्या में शिरकत की। गुजराती और राजस्थानी परिधानों में सजे-धजे महिलाएं, पुरुष और बच्चे आकर्षण का केंद्र बने। खासतौर पर गुजराती ड्रेस में लगाए गए अनोखे डिजाइन सभी को लुभाते नजर आए। महिलाओं की ड्रेस पर लाइटिंग का प्रयोग और पुरुषों की पगड़ी में लगी लाइटिंग व डिजाइनर चश्मे ने महफिल को अलग ही रंग दिया। मोर पंख डिजाइन वाली पोशाक और गुजराती ड्रेस पर अंकित नवदुर्गा की तस्वीरें विशेष आकर्षण बनीं। गरबा मैदान में युवतियां और महिलाएं पारंपरिक गुजराती धुनों के साथ-साथ साउथ और बॉलीवुड गानों पर भी जमकर थिरकीं। बच्चों ने भी उत्साह के साथ गरबे की लय पर कदम मिलाए। तीसरे दिन की रात कपल्स के लिए खास रही। आकर्षक परिधानों में सजे कपल्स ने डांस फ्लोर पर सभी का ध्यान खींचा। आयोजन में बेस्ट कपल, बेस्ट फैमिली और बच्चों को प्रिंस-प्रिंसेस का खिताब दिया जाएगा। तीन दिन तक चले इस महोत्सव में कोटावासियों ने मां दुर्गा की भक्ति और गरबे की उमंग को एक साथ महसूस किया। रविवार की रात रंगों, रोशनी और संगीत से सजी रही।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FUqAxSc
गुजराती-राजस्थानी परिधानों में सजी-धजी महिलाओं ने किया डांस:लाइटिंग वाला चश्मा लगाकर आया युवक, बच्चों को प्रिंस-प्रिंसेस का खिताब दिया
सोमवार, सितंबर 29, 2025
0
Tags


