चित्तौड़गढ़ में रविवार की रात तेज रफ्तार कार ने सड़क पर पैदल चल रहे बीज कारोबारी और उनकी पत्नी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि कारोबारी का हॉस्पिटल में इलाज जारी है। दोनों दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। घटना किले पर विजय स्तंभ के पास रविवार की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच हुई। हादसे में दीप्ति अग्रवाल (41) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति कमल अग्रवाल (43) गंभीर रूप से घायल है। प्रत्यक्षदर्शी पवन जागा ने बताया- टक्कर लगते ही दोनों जमीन पर गिर पड़े और खून से लथपथ हालत में तड़पते रहे। आसपास से गुजर रहे श्रद्धालु घबरा गए। मैंने, धर्मेश भारती और रवि माली माताजी के दर्शन कर स्कूटी से वापस नीचे शहर में जा रहे थे। दोनों को लथपथ देखा तो तुरंत रुककर दंपती को उठाया और जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि जिस कार से टक्कर हुई, उसके कांच पूरी तरह टूट चुके थे। ड्राइवर नशे में धुत हालत में पास ही बैठा मिला। तीनों युवकों ने किला चौकी पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को डिटेन कर लिया, वहीं कार को भी जब्त कर लिया है। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दीप्ति अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पति कमल का गंभीर हालत में इलाज जारी है। उनकी हालत फिलहाल ठीक है और डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है। मौके पर पहुंचे विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि कमल अग्रवाल चित्तौड़गढ़ के सदर बाजार इलाके में रहते हैं और उनकी बूंदी रोड पर बीज की दुकान है। साथ ही, कमल अग्रवाल बीजेपी से भी जुड़े है। हादसे की खबर मिलते ही व्यापारियों और परिचितों में गहरा शोक फैल गया। सूचना पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। इस दौरान पूर्व यूआईटी चेयरमैन सुरेश झवर, हरीश ईनाणी, रघु शर्मा, शैलेन्द्र, राजन माली, रवि वीरानी और कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि कार ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। उसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/m5fa4Vc
चित्तौड़गढ़ में कार ने पैदल चल रहे दंपती को कुचला:पत्नी की मौत हुई, बिजनेसमैन पति घायल; ड्राइवर नशे में चला रहा था गाड़ी
सोमवार, सितंबर 29, 2025
0
Tags


