बांसवाड़ा के आंबापुरा थाना क्षेत्र के आड़ी भीत गांव में रविवार रात 2 बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। चारों को राहगीरों की मदद से महात्मा गांधी (एमजी) अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार- हादसा रविवार रात करीब 9 बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से चोटिल हो गए। राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी। इसके बाद घायलों को एमजी अस्पताल लाया गया। एक बाइक पर डेरी गांव के लोकेश और रितेश सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर छोटी सरवन निवासी जीवा और सुरता सवार थे। परिजनों के अनुसार, जीवा और सुरता अपनी बाइक से ससुराल जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। तीन घायल वार्ड में भर्ती, एक को मिली छुट्टी हादसे में घायल हुए तीन लोगों को उपचार के बाद अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sNBWKnv
बांसवाड़ा में 2 बाइक में भिड़ंत, 4 घायल हुए:आमने- सामने से हुई टक्कर; एमजी हॉस्पिटल में 3 का इलाज जारी
सोमवार, अक्टूबर 27, 2025
0


