पश्चिमी राजस्थान की कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की मौत हो गई। मामला तब पेचीदा हो गया, जब डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के करीब 4 घंटे बाद उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कथित 'सुसाइड नोट' पोस्ट हुआ। साध्वी की बुधवार शाम करीब 5:30 बजे मौत हो गई थी। एसीपी (वेस्ट) छवि शर्मा ने बताया- साध्वी को उनके पिता और एक युवक कार से पाल रोड स्थित प्रेक्षा हॉस्पिटल लेकर शाम करीब 5:30 बजे पहुंचे थे। अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया था। साध्वी के शव को उनके पिता महात्मा गांधी हॉस्पिटल या मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाने की बजाय बोरानाडा स्थित आश्रम ले गए थे। बोरानाडा पुलिस ने साध्वी के शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि साध्वी को बुखार था। आश्रम में ही किसी कपांउर को बुलाकर इंजेक्शन लगवाया था। उसी वक्त वे निढाल हो गईं थीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। साध्वी को बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाए हॉस्पिटल के डॉ. प्रवीण जैन ने बताया- उन्होंने साध्वी को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी। एंबुलेंस लेने से किया इनकार डॉ. प्रवीण जैन ने बताया- शव को पोस्टमॉर्टम या आगे की प्रक्रिया के लिए एमडीएम हॉस्पिटल या महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी। मैंने हॉस्पिटल की एंबुलेंस उपलब्ध कराने की पेशकश भी की, लेकिन साध्वी के पिता ने इससे इनकार कर दिया और शव को निजी कार से ही लेकर जाने की बात कही। मौत और पोस्ट के समय में 4 घंटे का अंतर मामले में सबसे हैरान करने वाला पहलू साध्वी का सोशल मीडिया अकाउंट है। अस्पताल के मुताबिक साध्वी की मौत शाम 5:30 बजे के आसपास हो चुकी थी। वहीं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर रात करीब 9:28 बजे एक पोस्ट किया गया। सोशल मीडिया पोस्ट में क्या लिखा? इंस्टाग्राम पोस्ट में साध्वी ने लिखा- "मैंने हर एक क्षण सनातन प्रचार के लिए जिया... मैंने आदि गुरु शंकराचार्य और देश के कई महान संतों को पत्र लिखा, अग्नि परीक्षा के लिए निवेदन किया लेकिन प्रकृति को क्या मंजूर था?" यह पोस्ट प्रथम दृष्टया सुसाइड नोट जैसी प्रतीत हो रही है। RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/h6FcGAe
कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की मौत:निधन के 4 घंटे बाद कथित सुसाइड नोट पोस्ट; लिखा-मैं इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा
गुरुवार, जनवरी 29, 2026
0


