अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। आज (26 अक्टूबर) कई क्षेत्रों में साढे़ 7 घंटे पावर कट होगा। अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह साढे़ 7 से शाम साढे़ 4 बजे के बीच बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। बिजली संबंधी समस्या के लिए यहां करें कॉल टाटा पावर प्रबंधन ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं फील्ड इंजीनियरों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबर पर उपभोक्ता अपने सुझाव एवं शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ................... पढ़ें ये खबर भी... कांग्रेस पर्यवेक्षक ने सौंपे जिलाध्यक्ष के 6-6 नामों के पैनल:अजमेर में सक्रिय कांग्रेस के बडे़ नेता, कर रहे लॉबिंग; फिर से ली जा सकती है रिपोर्ट कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक अशोक तंवर की ओर से अजमेर शहर व देहात जिलाध्यक्ष के लिए छह-छह नामों का पैनल तैयार कर आलाकमान को सौंप दिया है। अजमेर में विवाद की स्थिति है और ऐसे में अगर इन नामों पर सहमति नहीं बनती है तो अभी भी परीक्षण कराकर नए सिरे से पर्यवेक्षक से रिपोर्ट ली जा सकती है। पूरी खबर पढें
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/UzuIlMD
अजमेर में आज साढे़ 7 घंटे तक रहेगी बिजली बंद:जानिए-सुबह साढे़ 7 से शाम साढे़ 4 बजे के बीच कब-कहां होगी सप्लाई प्रभावित
रविवार, अक्टूबर 26, 2025
0
Tags


