बाड़मेर में बड़े भाई का कुल्हाड़ी से मर्डर करने के बाद आरोपी छोटा भाई रेत के टीलों में छुपा था। पुलिस ने उसे ढूंढ कर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। मामला बीजराड़ थाना इलाके का है। घटना बुधवार की रात हुई थी। बीजराड़ थानाधिकारी मगाराम ने बताया- बुधवार रात को नवातला गांव निवासी गुणेशाराम (35) पुत्र अमराराम और उसके सगे भाई किशनाराम (30) के बीच पिता की मौत के बाद क्रियाकर्म में खर्च हुए पैसों के लेन-देन को लेकर बहस हो गई थी। बहस इतनी बढ़ी कि छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से बड़े भाई पर हमला कर दिया। सिर के पीछे वाले हिस्से पर गंभीर वार के कारण मौके पर ही गुणेशाराम की मौत हो गई। वारदात के बाद किशनाराम फरार हो गया। इस संबंध में कानाराम निवासी ताजाणियों का तला कापराउ ने पुलिस थाना बीजराड़ में रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एफएसएल और एमओबी ने जुटाए सबूत, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया सूचना मिलने पर बीजराड़ थानाधिकारी मगाराम मय पुलिस जाब्ता घटना स्थल पर पहुंचे। वहां एमओबी, एफएसएल टीमों को मौके पर बुलाकर जांच सबूत जुटाए। मृतक के शव को चौहटन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। धोरों में 10-12 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा वारदात के बाद फरार आरोपी को डिटेन करने के लिए तुंरत पुलिस टीमें बनाकर कर तलाश शुरू की गई। पुलिस टीमों ने आरोपी के भागने के रास्तों की जानकारी जुटाकर आरोपी किशनाराम पुत्र अमराराम निवासी नवातला जैतमाल का 10-12 किलोमीटर रेत के धोरों में पीछा किया। आरोपी नवातला गांव के धोरों (रेत के टीलों) में छुपा था। उसे वहां से डिटेन किया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी में एएसआई करणसिंह, कॉन्स्टेबल भवानीसिंह की अहम् भूमिका रही है। यह खबर भी पढ़ें छोटे ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काटा, मौत:पिता के क्रिया-कर्म में खर्च हुए पैसों को लेकर हुआ विवाद, पीछे से सिर पर हमला किया
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mWGXk9y
रेत के टीलों में छुपा था बड़े भाई का हत्यारा:पैसों के विवाद में कुल्हाड़ी से किया था सिर पर वार; अब गिरफ्तार
शनिवार, अक्टूबर 25, 2025
0


