जोधपुर जिले के शेरगढ़ में सोमवार शाम एक खेत में मिले संदिग्ध गुब्बारे ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भूंगरा के राजस्व गांव देवगढ़ में गंगाराम देवासी के खेत में यह गुब्बारा शाम 5 बजकर 18 मिनट पर गिरा। गुब्बारे पर "Pakistan International Airlines" और "SGA" लिखा हुआ है। इसके साथ पाकिस्तानी झंडा भी दिखाई दे रहा है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही हैं और हर एंगल से गहन पड़ताल की जा रही है। खेत में गिरा तो बच्चों ने देखा भूंगरा निवासी विशनसिंह ने बताया कि सोमवार शाम को गंगाराम देवासी के खेत में पेड़ से झूलता गुब्बारा बच्चों ने देखा था। उन्होंने अपने परिवार और बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पता चला कि हवा में उड़ता आया गुब्बारा है। इस पर अंग्रेजी में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस, एसजीए और उर्दू में कुछ लिखा हुआ है। पुलिस अधिकारी भी पहुंचे मौके पर घटना के बाद शेरगढ़ थानाधिकारी बुद्धाराम, एएसआई रुघाराम, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र गौड़ सहित अन्य भी मौके पर पहुंचे। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह गुब्बारा किसी साजिश का हिस्सा है या महज एक मजाक। पुलिस ने फिलहाल गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी यह भी देख रहे हैं कि इसके साथ कोई संदिग्ध उपकरण या सामग्री तो संलग्न नहीं है। हालांकि प्रारंभिक जांच में इस गुब्बारे में कोई उपकरण इत्यादि नहीं मिलने की बात सामने आई है। बीकानेर के खाजूवाला में भी मिला था ऐसा ही गुब्बारा यह राजस्थान में पाकिस्तान से आने वाले संदिग्ध गुब्बारों की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले दिसंबर 2024 में बीकानेर के खाजूवाला इलाके में भी "Pakistan International Airlines" लोगो वाला विमान के आकार का गुब्बारा मिला था। जून 2025 में श्रीगंगानगर के पदमपुर क्षेत्र में भी ऐसा ही गुब्बारा मिला था। अगस्त 2025 में जम्मू के नई बस्ती इलाके में भी PIA लोगो वाला गुब्बारा बरामद हुआ था। सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू की कर रही जांच जानकारों की मानें तो ऐसे गुब्बारे संभवतः सुरक्षा बलों का ध्यान भटकाने या सीमावर्ती क्षेत्रों में लोागों के बीच घबराहट पैदा करने के लिए भेजे जाते हैं। कुछ मामलों में इन्हें तस्करों द्वारा परीक्षण या डाइवर्जन टैक्टिक्स के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि बॉर्डर पर बीएसएफ ने सीमा पर विशेष निगरानी उपकरण तैनात किए हुए हैं, जो ऐसी हवाई वस्तुओं का पता लगाने और उन्हें मार गिराने में सक्षम हैं। मौके पर पहुंचे एएसआई रुघाराम ने बताया कि इस गुब्बारे के यहां तक पहुंचने और उद्देश्य का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। यह भी देखा जा रहा है कि क्या यह किसी असामाजिक तत्वों की साजिश का हिस्सा है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की पुष्टि करने में जुटी है कि गुब्बारा वास्तव में पाकिस्तान से आया है या इसे स्थानीय स्तर पर किसी ने छोड़ा है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/LzuT1YD
जोधपुर में पाकिस्तान लिखा संदिग्ध गुब्बारा विमान मिला, एजेंसियां अलर्ट:देर शाम बच्चों को दिखा PIA लोगो वाला गुब्बारा
मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
0
Tags


