पश्चिम बंगाल में MBBS छात्रा के साथ हुए सामूहिक रेप की घटना को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान सामने आया है। सांसद ने X पर लिखा- छात्रा के साथ सामूहिक रेप की इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है एक छात्रा के साथ हुई इस निर्मम वारदात पर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा MBBS छात्रा के साथ सामूहिक रेप के मामले को लेकर दिया गया बयान संवेदनहीन है क्योंकि जब सत्ता में बैठे लोग पीड़िता के दर्द को कमतर आंकने लगें, तो ये सिर्फ शासन की विफलता नहीं, बल्कि समाज के प्रति असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। मेडिकल स्टूडेंट के साथ गैंगरेप का मामला गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक मेडिकल स्टूडेंट के साथ शुक्रवार को गैंगरेप का मामला सामने आया था। पीड़ित अपने एक पुरुष दोस्त के साथ डिनर पर गई थी। वापस लौटते समय 3 लोगों ने उनका रास्ता रोका। छात्रा का दोस्त उसे छोड़कर भाग गया, जिसके बाद आरोपियों ने उससे दरिंदगी की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा था कि छात्राओं को रात में बाहर नहीं घूमना चाहिए। खासकर सुनसान इलाकों में सतर्क रहना चाहिए।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/38cnmhR
बेनीवाल बोले- ममता बनर्जी का बयान संवेदनहीन:कहा- पीड़िता के दर्द को कमतर आंकने लगे, ये समाज के प्रति असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा
मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
0
Tags


