आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी – आईबीएस जयपुर में ग्रैफिटी क्लब की ओर से कला एवं शिल्प प्रदर्शनी ‘कला संगम 2025’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना था। प्रदर्शनी में विभिन्न कॉलेजों से आए विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपनी उत्कृष्ट व अनूठी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। इस वर्ष कुल 32 टीमों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में डॉ. गोपाल भारती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही उपाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एच. पी. सिंह (वीएसएम), वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एस. एस. जैन, निदेशक डॉ. स्वेता जैन तथा ग्रैफिटी क्लब मेंटर डॉ. अमीता चौरसिया (आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल) की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कला की निरंतर साधना और नवाचार की प्रेरणा दी। विजेताओं को दिए गए नकद पुरस्कार ‘कला संगम 2025’ में विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। विजेता टीम को 3100 रुपए, प्रथम उपविजेता 2000 रुपए और द्वितीय उपविजेता 1000 रुपए प्रदान कि गए। इस अवसर पर डॉ. गोपाल भारती को ग्रैफिटी क्लब का बाह्य मार्गदर्शक (एक्सटर्नल मेंटर) नियुक्त किया गया, जो पूरे क्लब के लिए गौरव का क्षण रहा। इस सफल आयोजन का नेतृत्व ग्रैफिटी क्लब की प्रमुख प्रेया शाह, खुशी शर्मा, युविका एवं उनकी पूरी टीम ने किया।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/v9aqgGc
गोपाल भारती को ग्रैफिटी क्लब का एक्सटर्नल मेंटर किया नियुक्त:जयपुर में ‘कला संगम 2025’ का हुआ आयोजन, कला एवं शिल्प प्रदर्शनी में 32 टीमों ने दिखाई क्रिएटिविटी
बुधवार, नवंबर 26, 2025
0


