राज्य में मूंग, मूंगफली, सोयाबीन और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीद 24 नवंबर से शुरू होगी। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि भारत सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है। भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार, मूंग की 3 लाख 5 हजार 750 मीट्रिक टन, उड़द की 1 लाख 68 हजार मीट्रिक टन, मूंगफली की 5 लाख 54 हजार 750 मीट्रिक टन और सोयाबीन की 2 लाख 65 हजार मीट्रिक टन खरीद की जाएगी। दक ने बताया कि मूंग के लिए 340, मूंगफली के लिए 302, सोयाबीन के लिए 79 और उड़द के लिए 151 खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे। अब तक मूंग बेचने के लिए 97,392, मूंगफली के लिए 1,87,580, सोयाबीन के लिए 26,143 और उड़द के लिए 1,681 किसानों ने पंजीयन कराया है। कुल मिलाकर, 3 लाख 12 हजार 796 किसान समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिए पंजीयन करवा चुके हैं। मूंग का समर्थन मूल्य 8,768 रुपए, मूंगफली का 7,263 रुपए भारत सरकार ने मूंग का समर्थन मूल्य 8,768 रुपए, मूंगफली का 7,263 रुपए, उड़द का 7,800 रुपए और सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5,328 रुपये प्रति क्विंटल (एफ.ए.क्यू. श्रेणी) घोषित किया है। सहकारिता मंत्री ने बताया, बीकानेर और चूरू जिलों में फर्जी गिरदावरी और फर्जी पंजीयन की शिकायतें मिली थीं। जिला कलक्टरों द्वारा कराई गई जांच में बीकानेर जिले में 5,954 और चूरू जिले में 9,819 फर्जी गिरदावरी एवं फर्जी पंजीयन के मामले सामने आए। इन मामलों में पंजीयन टोकन राजफेड द्वारा निरस्त कर दिए गए हैं और खरीद सीमा तक नए पंजीयन किए जाएंगे। दक ने यह भी बताया- इस बार समर्थन मूल्य पर खरीद किसानों की आधार आधारित बायोमेट्रिक पहचान के माध्यम से ही की जाएगी। ओटीपी के माध्यम से खरीद की सुविधा इस बार उपलब्ध नहीं होगी। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, नैफेड और एनसीसीएफ के लिए समर्थन मूल्य पर खरीद 90 दिनों की अवधि में की जाएगी। सहकारिता मंत्री ने राजफेड को निर्देश दिए हैं कि सभी खरीद केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाएं।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OWDB7zU
समर्थन मूल्य पर मूंग, मूंगफली की खरीद 24 नवंबर से:सोयाबीन, उड़द भी खरीदे जाएंगे; 3.12 लाख किसानों ने कराया पंजीयन, फर्जीवाड़े पर कार्रवाई
गुरुवार, नवंबर 20, 2025
0
Tags


