मेहंदवास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 51 लाख रुपए से ज्यादा की स्मैक पकड़ी है। आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। उसके पास से 256 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है। अब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर उससे जुड़े लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाएगी। तलाशी लेने पर मिली स्मैक टोंक डीएसपी राजेश विद्यार्थी, मेहंदवास थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि थाने की गठित विशेष टीम ने गश्त के दौरान जयपुर कोटा नेशनल 52 स्थित उस्मानपुरा कट पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक मिला। उससे उसका नाम पता पूछा तो वह घबरा गया । वह संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली। उसके पास से 256 ग्राम शुद्ध स्मैक पाई गई। पुलिस ने इसके लिए उससे लाइसेंस मांगा, लेकिन उसके पास कोई लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने युवक के कब्जे से मिली अवैध मादक पदार्थ स्मैक 256 ग्राम को जब्त कर आरोपी युवक कीमत 51 लाख से ज्यादा पप्पू लाल पुत्र जगन्नाथ तंवर राजपूत निवासी नीमखेड़ा पंचायत सरखंडी थाना घाटोली जिला झालावाड़ को गिरफ्तार किया गया । जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 51 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में मेहंदवास थाना पुलिस की टीम में सहायक उप निरीक्षक प्रभु सिंह, हेड कांस्टेबल अजब सिंह, सुरेश चंद, कांस्टेबल राधा मोहन, हंसराज, किशन , महेंद्र,बंशीधर, आसाराम, हरिराम, शोएब शामिल थे
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/m9q3Yx8
टोंक में 51 लाख की स्मैक के साथ 1 गिरफ्तार:पुलिस ने पूछताछ की तो घबराया, तलाशी में 256 ग्राम नशा मिला
सोमवार, नवंबर 24, 2025
0
Tags


