जोधपुर की विवेक विहार पुलिस ने पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाली एक सक्रिय गैंग का पर्दाफाश करते हुए नाबालिग सहित 4 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। ये था मामला विवेक विहार थाने में 18 अक्तूबर 2025 को प्रधान चौधरी ने रिपोर्ट दी कि उसकी हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल 3 अक्तूबर की रात लगभग 3 बजे घर के बाहर से चोरी हो गई। चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए थानाधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीमों ने सीसीटीवी कैमरों, तकनीकी सहायता और मुखबिरों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कुड़ी भगतासनी और विवेक विहार क्षेत्र से 8 मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जबकि नाबालिग को संरक्षण में लेकर किशोर गृह भेजा गया। घर के बाहर खड़ी बाइक की रेकी करके चुराते पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी रात के समय सुनसान जगहों और घरों के आगे खड़ी मोटरसाइकिलों की रैकी करते थे। मौका मिलते ही वाहन चोरी कर लेते थे। बाद में पहचान छिपाने के लिए मूल नंबर प्लेट तोड़कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाते या सस्ते दामों में बेचने की फिराक में रहते थे। इनको किया गिरफ्तार 1. सुनील (21) पुत्र प्रगुराम रेगर, निवासी मामा अचलेश्वर नगर, सांगरिया, जोधपुर। 2. सुनील (20) पुत्र लक्ष्मण भाट, निवासी माताजी मंदिर के पास, मामा अचलेश्वर नगर, सांगरिया, जोधपुर। 3. हिरालाल उर्फ बबलू (20)पुत्र चांदाराम बावरी (20 वर्ष) निवासी निबाड़ा कला, थाना कुशालपुरा, जिला पाली, हाल निवासी धुंधाड़ा, जोधपुर
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GsoWdFL
चोर गैंग का पर्दाफाश, 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद:नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, विवेक विहार पुलिस ने की कारवाई
शुक्रवार, नवंबर 14, 2025
0
Tags


