टोंक में शनिवार को नगर परिषद की टीम ने आरआई सुभाष गर्ग के नेतृत्व में घंटाघर, सुभाष बाजार, काफला बाजार, नौशे मियां का पुल, बड़ा कुआं तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। लेकिन यह खानापूर्ति रही। इस दौरान व्यापार महासंघ से जुड़े व्यापारियों को फुटपाथ से अंदर ही सामान रखने को कहा गया। हालांकि कार्रवाई के नाम पर कुछ जगह से रोड पर रखे कुछ बोर्ड आदि सामान जब्त किए, लेकिन बड़े अतिक्रमण नहीं हटाए गए। कार्रवाई के दौरान थड़ी लगाकर बैठे वेंडर्स सहमे हुए दिखाई दिए। उनके अतिक्रमण को जब्त करने की कार्रवाई हुई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में आए कर्मचारियों ने कई जगहों से आधा दर्जन बेंच, विज्ञापन बोर्ड जब्त किए है। हालांकि व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने वाली टीम के कर्मचारी अतिक्रमण हटाने की हिदायत देकर जा रहे थे, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। बता दें कि टोंक शहर में गत दिनों से लोग रोड किनारे केबिन रखकर अतिक्रमण कर रहे हैं। नगर परिषद की जांच में सामने आया कि कई लोग केबिन बनाकर रोड किनारे रख देते थे, तो फिर उसे किराया पर दे देते थे। ऐसे में नगर परिषद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का फैसला लिया। पुलिस जाप्ता लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। आज दोपहर भी नगर परिषद की टीम ने आरआई सौरभ गर्ग के नेतृत्व में एक ट्रैक्टर- ट्रॉली, जेसीबी मशीन लेकर घंटाघर से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की। आरआई सौरभ गर्ग ने बताया- आज भी टीम ने पुलिस जाप्ते के साथ अतिक्रमण हटाया है। व्यापारियों को फुटपाथ से आगे सामान नहीं रखने की हिदायत दी है। कुछ सामान भी जब्त किए है। फिर भी कुछ दिन में अतिक्रमण नहीं हटाया तो फिर सख्ती बरती जाएगी।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ZQ9AEeb
टोंक में नगर परिषद की टीम ने हटाया अतिक्रमण:जेसीबी से की कार्रवाई, सड़क किनारे रखे सामान को जब्त किया
रविवार, नवंबर 30, 2025
0
Tags


