कोटा विकास प्राधिकरण ने आयुक्त के निर्देश पर अवैध कॉलोनियों और अतिक्रमणों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की। रंगतालाब स्थित अवंतिका वाटिका में प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से बनाए गए कमरे और बाउंड्री वॉल को हटाकर भूमि को मुक्त कराया। साथ ही ग्राम झालीपुरा और दसलाना क्षेत्र में बिना स्वीकृति विकसित की जा रही कॉलोनियों श्री कृष्णा आवास (10 बीघा), आर.के. टाउनशिप (17 बीघा), बृजधाम (8 बीघा) और अमन आवास (3 बीघा) पर भी सख्त कार्रवाई की गई। कॉलोनाइजर्स इन कॉलोनियों के भूखंड प्राधिकरण से अनुमोदन लिए बिना अवैध रूप से बेच रहे थे। अवंतिका पार्क के पास बने अवैध निर्माण भी हटाए विकास प्राधिकरण के सचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों को गैर-अनुमोदित कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने से मना किया गया और कॉलोनाइजर्स को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि प्राधिकरण की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार की बिक्री या विकास कार्य नहीं किया जाएगा। दूसरी ओर कालातालाब क्षेत्र में अवंतिका पार्क के पास बने अवैध निर्माण भी हटाए गए। कार्रवाई में तहसीलदार हिम्मत सिंह राव, भू-अभिलेख निरीक्षक विवेक पाल सिंह, हरिश्चंद्र प्रजापति, KDA थाना अधिकारी सत्यनारायण मीणा और अतिक्रमण दस्ता शामिल रहे। टीम ने पूरे क्षेत्र में अवैध निर्माण रोकते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jXrdg0x
KDA ने करोड़ों रुपए की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया:38 बीघा पर कट रही अवैध कॉलोनियों पर निर्माणाधीन मकान ध्वस्त किया
शुक्रवार, नवंबर 21, 2025
0


