फलोदी में कुरजां महोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। 26 और 27 दिसंबर को होने वाले इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर ने प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए और आवश्यक निर्देश दिए। नोडल अधिकारियों को विभागीय समन्वय, स्थल व्यवस्था, सुरक्षा, स्वच्छता, पर्यटकों के स्वागत, प्रतियोगिताओं के आयोजन और प्रदर्शनी सहित अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। महोत्सव के दौरान खींचन के नाड़ी तालाब और फलोदी के रानीसर तालाब पर रात्रि दीपदान का आयोजन किया जाएगा। पर्यटकों के लिए ग्राम भ्रमण, बर्ड वाचिंग, हवेली भ्रमण, ऊंट नृत्य, तालाब भ्रमण, लटियाल माता मंदिर से रानीसर तालाब तक शोभायात्रा, स्थानीय उत्पादों और भोजन की प्रदर्शनी, मिस्टर एंड मिसेज फलोदी प्रतियोगिता, चित्रकला और फोटोग्राफी प्रदर्शनी जैसी कई रोचक गतिविधियां होंगी। एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। यह महोत्सव स्थानीय कलाकारों, हस्तशिल्पियों, उद्यमियों और खाद्य उत्पाद निर्माताओं को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा। इससे जनभागीदारी बढ़ेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम चौधरी, एसडीएम पूजा चौधरी, उपखंड अधिकारी सत्यनारायण विश्नोई और पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानु प्रताप सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iEtaLDQ
फलोदी में 26 और 27 दिसंबर को कुरजां महोत्सव:जिला कलेक्टर ने नोडल अधिकारी किए नियुक्त, लोक कलाएं होंगी मुख्य आकर्षण
गुरुवार, दिसंबर 04, 2025
0
Tags


