धौलपुर पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले का खुलासा किया है। निहालगंज थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को डिटेन किया है। इनके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर थानाधिकारी अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई। मामला 29 नवंबर 2025 को प्रमोद पुत्र नत्थीलाल द्वारा दर्ज कराया गया था। प्रमोद ने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल (नंबर RJ 11 SF 1808) 27 नवंबर 2025 की रात को लीला विहार कॉलोनी, निहालगंज से चोरी हो गई थी। शिकायत के आधार पर थाना निहालगंज में मु.नं. 406/2025 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने बाइक और चोरों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान, 30 नवंबर 2025 को पुलिस ने रामकिशोर उर्फ रामू (26) पुत्र नत्थीलाल निवासी वीछिया मजरा मोरौली, थाना कोतवाली धौलपुर को गिरफ्तार किया। साथ ही, एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी अमित कुमार शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार और हेड कॉन्स्टेबल अवधेश शामिल थे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6CUpemB
धौलपुर में बाइक चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार:निहालगंज पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की, नाबालिग भी डिटेन
सोमवार, दिसंबर 01, 2025
0
Tags


