प्रतापगढ़ शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने कड़ा रुख अपनाते हुए देर रात बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। अचानक पहुंचे निरीक्षण के दौरान गंदगी, अव्यवस्थाएं और बुनियादी सुविधाओं की बदहाल स्थिति देखकर उन्होंने मौके पर मौजूद नगर परिषद, रोडवेज और पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर डॉ. राजोरिया नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र कुमार, रोडवेज अधिकारी गजेंद्र सिंह और थाना अधिकारी दीपक बंजारा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बस स्टैंड परिसर में पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान जगह-जगह फैली गंदगी, दुर्गंध और यात्रियों को हो रही परेशानियों पर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर की और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। महिला शौचालय और बेबी फीडिंग रूम पर जताई नाराजगी बस स्टैंड स्थित महिला शौचालय, बेबी फीडिंग रूम और रैन बसेरा की दयनीय हालत देखकर कलेक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। महिला शौचालय पर ताला लटका मिलने को उन्होंने गंभीर लापरवाही बताया। मौके पर मौजूद नगर परिषद अधिकारी दुलीचंद को व्यवस्था सुधारने को लेकर स्पष्ट चेतावनी दी गई। गंदगी और खुले में शौच पर सख्त निर्देश बस स्टैंड परिसर में फैली गंदगी और बदबू पर कलेक्टर ने सीधे सवाल खड़े किए। खुले में शौच कर रहे लोगों को देखकर उन्होंने पुलिस विभाग को तुरंत चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही साफ-सफाई पर नियमित निगरानी रखने और लापरवाही पर सख्त कदम उठाने को कहा। रोडवेज को यात्री सुविधाएं सुधारने के आदेश निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रोडवेज अधिकारियों को यात्रियों के लिए साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल और पर्याप्त छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड शहर का प्रमुख सार्वजनिक स्थान है और यहां यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काम में दिखनी चाहिए तस्वीर, सिर्फ कागजों में नहीं कलेक्टर डॉ. राजोरिया ने सभी विभागों को चेताया कि काम सिर्फ फाइलों में नहीं, बल्कि जमीन पर नजर आना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि तय समय में व्यवस्थाओं में ठोस सुधार दिखाई नहीं दिया, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f35ZYnA
प्रतापगढ़ कलेक्टर ने देर रात किया बस स्टैंड का निरीक्षण:बस स्टैंड गंदगी पर नाराजगी जताई, जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई के संकेत दिए
शुक्रवार, दिसंबर 05, 2025
0


