उदयपुर में मिनी ट्रक ने एक नाबालिग बच्चे को कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गोरांग शर्मा (11) निवासी आशापुरा नगर स्कूल से छुट्टी होने के बाद रोज की तरह साइकिल से घर लौट रहा था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित नाकोड़ा नगर बुधवार देर शाम यह हादसा हुआ। हादसा इतना भयानक था कि पिकअप का पहिया बच्चे के सिर पर होकर गुजरा। बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बच्चे की साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मिनी ट्रक को छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। परिजनों ने रो-रोकर बुरा हाल, ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस घटना के बाद राहगीरों की मदद से बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर हॉस्पिटल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जानकारी के अनुसार बच्चा रोज की तरह स्कूल जा रहा था। तभी उसे मिनी ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इधर, पुलिस ने मौके से मिनी ट्रक को जब्त कर लिया। मौके से फरार हुए ड्राइवर का पता नहीं लगा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XoOS9AC
नाबालिग छात्र को मिनी ट्रक ने कुचला, मौत:स्कूल से घर लौट रहा था छात्र, प्रताप नगर के नाकोड़ा नगर में देर शाम हुआ हादसा
गुरुवार, जनवरी 29, 2026
0


