छपरा के पहाड़ी क्षेत्र में जमीयत उलेमा-ए-हिंद कमेटी ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का उद्देश्य समाज में फैल रही बुराइयों की रोकथाम पर चर्चा करना था। जमीयत उलेमा-ए-हिंद भरतपुर जिला के जनरल सेक्रेटरी मौलाना मोहम्मद हसन ने इसकी अध्यक्षता की। बैठक में वक्ताओं ने साइबर ठगी, शराबखोरी, जुआ और सट्टेबाजी जैसी सामाजिक बुराइयों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने इन गतिविधियों को समाज के लिए घातक बताया और युवाओं से इनसे दूर रहने की अपील की। मौलाना मोहम्मद हसन ने जोर दिया कि वर्तमान पीढ़ी को गलत रास्तों से बचाकर शिक्षा, मेहनत और नैतिक मूल्यों की ओर प्रेरित करना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज के बुजुर्गों, अभिभावकों और जिम्मेदार लोगों को बच्चों की सही परवरिश और मार्गदर्शन के लिए आगे आना चाहिए, ताकि वे अपने क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को इन बुराइयों के दुष्परिणामों से अवगत कराया जाएगा। वक्ताओं ने बताया कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद हमेशा से समाज सुधार, शिक्षा और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रही है और भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेंगे। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने समाज को नशा, अपराध और अनैतिक गतिविधियों से मुक्त करने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8mYpITB
छपरा में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक:समाज सुधार पर जोर, साइबर ठगी-शराब जैसी बुराइयों पर रोक का संकल्प
सोमवार, जनवरी 19, 2026
0
Tags


