राजसमंद में एक ट्रक ड्राइवर और गांव वालों ने कार सवार एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बीच-बचाव में आए एक दोस्त से भी मारपीट की, जबकि दूसरा दोस्त जान बचाकर वहां से भाग गया। मामला जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे का बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ट्रक ड्राइवर से विवाद, कार सवारों से की मारपीट जानकारी के अनुसार कार में मदारा गांव निवासी महेंद्र कुमार भील (30) अपने दोस्त पवन सिंह और एक अन्य साथी के साथ कार में था। इसी दौरान चौकड़ी गांव में एक ट्रक ड्राइवर से विवाद हो गया। ये विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रक ड्राइवर ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कुछ ग्रामीण भी वहां आ गए और ड्राइवर के साथ मिलकर महेंद्र कुमार, पवन सिंह और उसके तीसरे साथी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही कार में जमकर तोड़फोड़ की शीशे तोड़ दिए। महेंद्र कुमार की इतनी बुरी तरह से पिटाई की, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पवन सिंह घायल हो गया और दूसरा दोस्त जान बचाकर वहां से भागा। घायल पवन सिंह को रेलमगरा के हॉस्पिटल लाया गया,जहां से उसे राजसमंद के आरके हॉस्पिटल में रेफर किया गया। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ममता गुप्ता भी मौके पर पहुंची। थाना इंचार्ज प्रवीण सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया है। इस मामले में कुछ लोगों को डिटेन किया है। विवाद क्या था इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qWnU7me
राजसमंद में कार सवार युवक को पीटा, मौत:कार के शीशे तोड़े, बचाने आए एक दोस्त से भी मारपीट की, तीसरा जान बचाकर भागा
शुक्रवार, जनवरी 23, 2026
0


