राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा को एसआईआर-2026 के काम में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी), जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजेश्वर सिंह सहित निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सम्मान प्राप्त करने के बाद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने कहा कि उन्हें अपने सेवाकाल में दो बार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में कार्य करने का अवसर मिला। वर्ष 2002 में नाथद्वारा में ईआरओ के रूप में रहते हुए उन्होंने एसआईआर का कार्य किया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2002 की तुलना में एसआईआर-2026 कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण रहा। प्रमुख चुनौतियों में सीमित समय, एडवांस आईटी आधारित एप्लिकेशन का उपयोग तथा 23 वर्ष पुरानी मतदाता सूची की मैपिंग शामिल रही। कलेक्टर हसीजा ने इस सम्मान को अपनी पूरी टीम को समर्पित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि जिले के सभी बीएलओ, पर्यवेक्षकों, प्रभारी अधिकारियों, सहायक एवं निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों, सूचना सहायकों और प्रोग्रामर्स की दिन-रात की मेहनत का परिणाम है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/gajlfDn
राजसमंद कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा को राज्यपाल ने सम्मानित किया:SIR-2026 में उत्कृष्ट कार्य करने पर जयपुर में मिला सम्मान
सोमवार, जनवरी 26, 2026
0
Tags


