पाली में तीन अलग-अलग जगह मकानों के ताले तोड़ चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहनों सहित रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के गुरलाई गांव निवासी नारायण सिंह पुत्र भोपालसिंह ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 3 अप्रेल की रात को चोरों ने उसके मकान में घुसे और कमरे में रखे बक्से को तोड़कर उसमें से सोने-चांदी के गहने और रुपए लेकर फरार हो गए। 4 अप्रेल की सुबह घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दी। इसी तरह गुड़ा एंदला थाने में बालराई गांव निवासी तेजाराम पुत्र नगाराम ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 29 मार्च की रात को चोर उसके मकान में घुसे और कमरे में अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने, रुपए चोरी कर ले गए। इसी तरह पाली जिले के रोहट थाने में ढाबर गांव निवासी गोविंद पुत्र सांवलराम ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 31 मार्च की रात को चोर उसके मकान में घुसे और चांदी के गहने आदि सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KN3pq6Q
पाली में तीन मकानों में चोरी:चोर ले गए सोने-चांदी के गहने और रुपए, जांच में जुटी पुलिस
सोमवार, अप्रैल 07, 2025
0
Tags


