कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। थाने के पास से गुजर रहे एक ट्रक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रक ने आगे चल रही एक स्कूटी को भी टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार युवक घायल हो गया। थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक डीसीएम क्षेत्र से एरोड्रम की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसने करीब 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों घायलों को तुरंत एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान पैदल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। वहीं, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक को डिटेन किया गया है। कल परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QWGftR1
कोटा में ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत:स्कूटी सवार घायल, पुलिस ने ट्रक चालक को किया डिटेन
मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
0


