नाथद्वारा नगर के सुखाड़िया नगर के सामने नेशनल हाईवे 8 की सर्विस रोड पर गुरुवार देर शाम सड़क हादसा हो गया। उदयपुर की ओर से आ रहा गिट्टी से भरा एक ट्रेलर अचानक बेकाबू होकर सर्विस रोड पर पलट गया। हादसे के दौरान सड़क पर चल रही एक मोटरसाइकिल और ऑटोरिक्शा उसकी चपेट में आ गए। बेकाबू ट्रेलर पलटा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर अचानक लहराने लगा और देखते ही देखते पलट गया। पलटने के साथ ही उसमें भरी गिट्टी पूरे सर्विस रोड पर फैल गई। गिट्टी की चपेट में आने से बाइक सवार सत्य विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायल को संभाला और प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। वहीं ऑटोरिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया और रोड किनारे खड़ी दो गायें भी घायल हो गईं। क्रेन से हटवा कर ट्रैफिक शुरू करवाया हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने ट्रेलर चालक को बाहर निकाला, जिसे मामूली चोटें आईं। सड़क पर गिट्टी फैलने से सर्विस रोड पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही पुलिस और यातायात प्रभारी मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक को सुचारू किया। ट्रेलर को हटाने के लिए क्रेन मंगवाई गई, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू की गई।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6iojnyH
राजसमंद में बेकाबू ट्रेलर पलटा, बाइक-सवार को चपेट में लिया:रिक्शे से टकराया, 2 गोवंश भी घायल; युवक उदयपुर रेफर
शुक्रवार, नवंबर 28, 2025
0
Tags


