जोधपुर में 3.70 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए डॉ. बुधराज विश्नोई को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपी डॉक्टर को जेल भेजने के आदेश दिए। राजकीय ट्रोमा सेंटर के चिकित्सा अधिकारी (एमओ) डॉ. बुधराज विश्नोई पर शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (जनता क्लिनिक) में नौकरी लगवाने के नाम पर 3.70 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। एडिशनल एसपी एसीबी (शहर) चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि एसीबी टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए बिलाड़ा में डॉक्टर के सरकारी आवास पर छापा मारा था। इस दौरान आरोपी डॉक्टर को 3 लाख 70 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। एसीबी टीम ने डॉक्टर से रिश्वत की राशि भी बरामद की, जिसमें 1 लाख रुपए असली नोट और 2.70 लाख रुपए डमी नोट थे। फार्मासिस्ट और सफाईकर्मी की नियुक्ति का झांसा एएसपी राठौड़ के अनुसार, शिकायतकर्ता की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया था कि डॉ. बुधराज विश्नोई उसके भाई को फार्मासिस्ट के पद पर भर्ती कराने के लिए 3 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इसके अलावा उसके एक मित्र को सफाईकर्मी के पद पर नियुक्ति दिलाने के लिए 50 हजार से 1 लाख रुपए तक की रिश्वत मांगी जा रहा थी। एसीबी की गिरफ्त में आने के बाद डॉक्टर बिश्नोई ने यह घूस सीएमएचओ जोधपुर ग्रामीण डॉ. मोहनदान देथा के के लिए लेना बताया था। हालांकि, एसीबी अभी इस मामले में किसी अन्य की कहां-किस स्तर पर कितनी भूमिका है, इसकी जांच कर रही है। इसके बाद ही हकीकत सामने आ सकेगी। आवास पर भी सर्च अभियान एसीबी की टीम ने डॉक्टर के आवास पर भी तलाशी अभियान चलाया था। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर गहन जांच की जा रही है। शनिवार को एसीबी ने आरोपी डॉक्टर को जोधपुर स्थित एसीबी कोर्ट में पेश किया, जहां से डॉक्टर को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OtzeQR1
बिलाड़ा के घूसखोर डॉक्टर को जेल भेजा:एसीबी टीम ने 3.70 लाख रुपए रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार
रविवार, नवंबर 16, 2025
0
Tags


