बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (78 साल) के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराध के मामले में विशेष ट्रिब्यूनल सोमवार को फैसला सुनाएगा। इससे पहले देश भर में हिंसा भड़क उठी है। सरकार ने हाई अलर्ट की घोषणा कर दी है। कई जगहों पर गाड़ियों में आगजनी, धमाके, पथराव और सड़क जाम की घटनाएं हुई हैं। लोगों ने कई जगहों पर पेड़ गिराकर हाईवे जाम कर दिया है। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश हाईवे को साफ करा रहा है। अंतरिम सरकार ने सेना और पुलिस के अलावा सीमा रक्षकों को भी तैनात किया है। ढाका में पुलिस को हिंसक प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश दिया गया है। शनिवार देर रात से रविवार तड़के तक ढाका में दो बसों को आग लगा दी गई। फैसले के बाद हिंसा और बढ़ने की आशंका को देखते हुए देशभर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
from विदेश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5Ng2Tsq
via OTT
शेख हसीना पर आज कोर्ट का फैसला, बांग्लादेश में हिंसा:भीड़ ने कई जगह गाड़ियां फूंकी, धमाके-पथराव किए; पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग का आदेश
सोमवार, नवंबर 17, 2025
0
Tags


