बीकानेर में घरेलू विवाद के बाद 78 साल के बुजुर्ग की उसी के बेटे ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करते हुए खेत में उसे दफना दिया। पड़ोसी ने पुलिस को शिकायत की तो एक दिन बाद शुक्रवार को मृतक का शव वापस बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने पोस्टमॉर्टम के लिए सीएमएचओ को लिखा पत्र घटना जिले के बज्जू क्षेत्र में गौडू गांव में हुई। बज्जू थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाने का आग्रह किया है। सीएमएचओ को दिए पत्र में थानाधिकारी ने बताया कि संज्ञान में आया है कि गोपीराम(78) पुत्र लेखराम जाति विश्नोई निवासी गौडू पुलिस थाना बज्जू की उसके पुत्र योगीराज ने 27 नवम्बर को हत्या की थी। मृतक का शव चक 03 एमडीएम गौडू में मृतक के पुत्र ख्यालीराम के खेत में 28 नवम्बर को दफना दिया गया है। मृतक गोपीराम विश्नोई के दफनाये हुए शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम करवाया जाना है। इसके लिए एसडीएम से अनुमति प्राप्त की गई। पिता-पुत्र के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, ये स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है। वहीं मृतक के दूसरे बेटे ख्यालीराम ने इस संबंध में बज्जू थाने में अपने भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ख्यालीराम ने पुलिस को बताया- उसके भाई ने बताया था कि गिरने से पिता घायल हो गए थे, जिस पर विश्वास करके अंतिम संस्कार कर दिया। अब पड़ोसी ने बताया कि बाप-बेटे आपस में झगड़ रहे थे। इस पर भाई से पूछा तो उसने बताया कि हां, मार दिया था। इसके बाद से मृतक का बेटा भाग गया। कंटेंट : राधेश्याम पूनिया, बज्जू
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GlStkFY
बीकानेर में बेटे ने पिता की पीट-पीटकर हत्या की:बोला- गिरने से मौत हुई; पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस ने दफनाए शव को निकाला बाहर
शनिवार, नवंबर 29, 2025
0
Tags


