दौसा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने ‘पंच गौरव’ का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को प्राथमिकता से प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए क्रियान्वयन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम-कुसुम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना एवं जल जीवन मिशन की गति बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिले की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया तथा प्रदर्शन को और बेहतर करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को सर्दी के मौसम को देखते हुए शहर में रेन बसेरा एवं अन्य माकूल तैयारियां करने के निर्देश दिए। कलेक्टर बोले- पंच गौरव योजना को इम्प्लीमेंट करें कलेक्टर ने ‘पंच गौरव’ योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवंटित बजट के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर गतिविधियां कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में मेहंदीपुर बालाजी, सिकन्दरा स्टोन, सौंफ, ढाक एवं फुटबॉल को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने बजट आवंटित किया है। इन्हें बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के साथ विभिन्न गतिविधियां कराएं। उन्होंने भूमि रूपान्तरण प्रकरण, लाइट्स प्रकरण और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना की प्रगति की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उप वन संरक्षक अजित उचोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिरदी चंद गंगवाल, नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FsG26Ri
कलेक्टर अफसरों से बोले- 'पंच गौरव’ योजना को इम्पलीमेंट करें:मेहंदीपुर बालाजी, सिकंदरा स्टोन, सौंफ, ढाक और फुटबॉल को प्रोत्साहित करने के निर्देश
मंगलवार, नवंबर 25, 2025
0


