गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान की नागौर डीडवाना कुचामन जिला शाखा का आठवां प्रतिभा सम्मान समारोह मकराना के राम सिया में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों के तहत रविवार शाम मारवाड़ मूंडवा में पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन के अवसर पर जिला अध्यक्ष गिरिराज शर्मा, जिला महामंत्री सुरेश कुमार गौड़ और मारवाड़ मूंडवा गौड़ ब्राह्मण महासभा के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। छात्रों को सम्मानित किया जाएगा मूंडवा के रामाकांत गौड़ ने बताया- इस समारोह में समाज के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, जिले के वे समाज बंधु जो सरकारी नौकरी में चयनित हुए हैं, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, सामाजिक कार्यों में भामाशाह के तौर पर योगदान देने वाले समाजसेवियों को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएंगे। ये रहे मौजूद इस अवसर पर संखवास के विक्रमचंद गौड़, मूंडवा के रमाकांत गौड़, पापा लाल गौड़, दामोदर गौड़, महावीर गौड़, कालूलाल, कैलाश और महिला कार्यकारिणी से किरण गौड़ सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/BihZoyT
गौड़ ब्राह्मण महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह मकराना में होगा:मारवाड़ मूंडवा में पोस्टर विमोचन के साथ तैयारियां शुरू, छात्रों को सम्मानित करेंगे
सोमवार, नवंबर 17, 2025
0
Tags


