जयपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर लटकाकर ट्रक दौड़ाने का मामला सामने आया है। नो-एंट्री में घुस ट्रक को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी बोनट पर चढ़ा था। लोगों ने अपने वाहनों को ट्रक को आगे लगाने पर ड्राइवर ने रोका। आदर्श नगर थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया- भरतपुर के रूपवास निवासी रामपाल (52) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह जयपुर में ट्रैफिक ब्रांच में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। रविवार सुबह हेड कॉन्स्टेबल रामपाल की ड्यूटी गुरद्वारा मोड तिराहा स्थित पॉइंट पर थी। रात करीब 8:30 बजे ड्यूटी के दौरान एक ट्रक नो-एंट्री में आता दिखाई दिया। हेड कॉन्स्टेबल रामपाल ने इशारा कर उसको रोकने का प्रयास किया। ट्रक धीमा करने के बाद भी नहीं रोकने पर रामपाल बोनट पर चढ़कर रुकवाने का प्रयास करने लगे। ड्राइवर ने ट्रक को ओवर स्पीड में चलाकर पुलिसकर्मी को नीचे गिराने का प्रयास किया। करीब आधा किलोमीटर तक बोनट पर पुलिसकर्मी को लटका कर ट्रक दौड़ा ले गया। लोगों ने अपने वाहनों को आगे लगाकर ट्रक को रुकवाया। आदर्श नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ट्रक के साथ ड्राइवर को लेकर थाने लेकर आए। शराब के नशे में मिले ड्राइवर रघुवीर सिंह निवासी लक्ष्मणगढ़ सीकर पुलिस ने अरेस्ट किया। ट्रैफिक के हेड कॉन्स्टेबल रामपाल की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/91kaUhD
जयपुर में पुलिसकर्मी को बोनट पर लटका ट्रक दौड़ाया:नो-एंट्री में घुसने से था रोका, लोगों ने वाहन आगे लगाकर रुकवाया
बुधवार, दिसंबर 03, 2025
0


