टोंक की उनियारा थाना पुलिस ने कई लोगों से लाखों रुपए की ऑनलाइन साइबर ठगी करने के मामले में शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 2 एंड्राइड फोन, 2 ATM कार्ड जब्त और एक एक बैंक पास बुक, चैक बुक, बाइक भी जब्त की है। आरोपी शातिर बदमाश है। वह लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लोगों को कम राशि इन्वेस्ट करने में ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर ऑनलाइन साइबर ठगी करता था। पुलिस द्वारा आरोपी से की गई प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह अब तक कई लोगों से करीब पौने आठ लाख रुपए की ठगी कर चुका है। उनियारा सर्किल में बढ़ रही साइबर ठगी को देखते हुए SP राजेश कुमार मीना ने ASP रतनलाल भार्गव के निर्देशन में, उनियारा डीएसपी आकांक्षा कुमारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम एवं ASI रतन लाल ने मय पुलिस जाप्ते ने साइबर ठगी पर अंकुश लगाने के लिए एक युवक को पकड़ा है। युवक ने कबूली वारदात आरोपी युवक राहुल (25)पुत्र रामजीलाल मीणा निवासी कुण्डिया हाल शिव सज्जन कॉलोनी सवाई माधोपुर रोड उनियारा थाना उनियारा को डिटेन के आज गिरफ्तार के किया है। उसने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि 7 लाख 40 हजार रुपए की ठगी उनियारा सर्किल समेत अन्य जगह करना स्वीकार किया है। मुनाफा डबल करने का लालच देता था मोबाइल में टेलीग्राम चैनल बनाकर अनजान लोगों को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रुपयों का कई गुना मुनाफा करके वापस डालने का झांसा देकर साइबर ठगी करता था। आरोपी के झांसे में आने वाले लोगों के रुपयों को आरोपी राहुल मीणा ठगी की राशि अपने दोस्तो व परिचितों के बैंक खातों में कमीशन के आधार पर डलवाता था, फिर उनसे कुछ रुपयों परिचित खाता धारकों को देकर ठगी की राशि को ले लेता था।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0mVaYwg
टोंक में मुनाफा डबल करने का लालच देकर ठगता था:टेलीग्राम चैनल बना कर लोगों को झांसे में लिया; 1 ठग गिरफ्तार
शुक्रवार, जनवरी 16, 2026
0
Tags


