जयपुर में एक महिला मरीज की एड्रिनल ग्लैंड के जटिल एवं दुर्लभतम कैंसर ट्यूमर की सर्जरी की गई। झुंझुनूं निवासी मरीज रहमत बानो (39) का हाई ब्लड प्रेशर लगभग 250 तक रहता था। इससे अत्यधिक ब्लड लॉस होने से हीमोग्लोबिन कम हो गया था। मरीज को विभिन्न शारीरिक समस्याएं बढ़ रही थी। डॉक्टरों ने जांच में देखा कि किडनी के ऊपर स्थित एड्रिनल ग्लैंड में 10 सेमी. का कैंसर ट्यूमर था। यूरोलॉजिस्ट डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड लिटरेचर में इस तरह का दुर्लभतम एवं जटिल केस का कोई लिटरेचर रिकॉर्ड नहीं है। संभवतः अपनी तरह का यह पहला सफल केस है। फिजीशियन डॉ. मधुलिका और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रघुराज स्वामी ने ऑपरेशन से पहले बीपी मैनेज किया। इसके बाद एसआरके ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के कार्डियक सर्जन डॉ. गौरव गोयल, महिला यूरोलॉजिस्ट डॉ. दीक्षा चौधरी और एनेस्थोलॉजिस्ट डॉ. दीपाली ने यूरोलॉजिस्ट डॉ. राकेश शर्मा के निर्देशन में सर्जरी शुरू की। 12 मिनट में किडनी में ब्लड का सर्कुलेशन शुरू डॉ. राकेश ने बताया- ट्यूमर में से थ्रोम्बस निकलकर रीनल वेन से होता हुआ आईवीसी तक पहुंच चुका था। यदि ट्यूमर थ्रोम्बस लंग या हार्ट तक पहुंच जाए तो मरीज की जान जा सकती है। ऐसे में सर्जरी के बाद ट्यूमर और ट्यूमर थोम्बस को निकाला। वहीं रीनल वेन की रिपेयरिंग की। डॉ. राकेश शर्मा ने बताया- इस दौरान किडनी में ब्लड का सर्कुलेशन शुरू करने के लिए सिर्फ 30 मिनट का समय था, जिसे पूरी टीम ने सिर्फ 12 मिनट में पूरा किया एवं किडनी को भी बचाया। मरीज अब पूरी तरह ठीक है एवं जल्द ही उसे डिस्चार्ज किया जाएगा।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FrpazWn
एड्रिनल ग्लैंड के दुर्लभ कैंसर का डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन:मरीज का 250 रहता था हाई बीपी, चिकित्सकों का दावा- वर्ल्ड लिटरेचर में अब तक ऐसा मामला नहीं
बुधवार, जनवरी 21, 2026
0
Tags


