उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के फुलेरा से रेवाड़ी रेलवे ट्रैक के बीच अटेली, मिर्जापुर, बाछोद रेलवे स्टेशन पर दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग वर्क किया जाएगा। ऐसे में रेलवे की ओर से कई ट्रेनों के ट्रिप रद्द किए गए हैं। इनमें सीकर के रींगस स्टेशन तक आने वाली रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी ट्रेन भी शामिल है। रेलवे ने इसके भी 7 ट्रिप कैंसिल किए हैं। इस ट्रेन में हरियाणा से खाटूश्यामजी दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी-रींगस ट्रेन 18, 23, 24, 25, 26, 29 और 31 जनवरी को रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09638 रेवाड़ी- रींगस ट्रेन भी 18, 23, 24, 25, 26, 29 और 31 जनवरी को रद्द रहेगी।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ZmRsqft
फुलेरा-रेवाड़ी रेलवे ट्रैक के बीच होगा इंटरलॉकिंग का काम:7 दिन नहीं चलेगी रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी ट्रेन, खाटू दर्शन के लिए आते हैं श्रद्धालु
बुधवार, जनवरी 14, 2026
0
Tags


