कोटा में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में बाइक सवार एक बच्चा और बुजुर्ग चाइनीज मांझे से घायल हो गए। इससे बुजुर्ग के गले तो बच्चे के गाल पर कट लग गया। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। केशवपुरा फ्लाईओवर पर जाते समय बाइक सवार बुजुर्ग की चाइनीज मांझे से गर्दन पर कट लग गया। बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उनकी गर्दन में टांके लगाए गए हैं। मामले के अनुसार केशवपुरा फ्लाईओवर पर 70 साल के रमेश राठौर बाइक से जा रहे थे। इस दौरान चाइनीज मांझा से उनकी गर्दन पर कट लग गया। रमेश के गले से खून बहने लगा। इसी दौरान वहां से मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी गिर्राज गौतम निकल रहे थे। वे घायल को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और अस्पताल पहुंचाया। बाइक पर आगे बैठा था बच्चा, मांझे से गाल कट गया संजय नगर इलाके में एक बच्चे के गाल पर चाइनीज मांझे से कट लग गया। करीब 8 साल का बच्चा पिता के साथ बाइक पर बैठकर संजय नगर जा रहा था। बच्चा बाइक पर आगे बैठा था। अचानक मांझा से उसका गाल कट गया। यह देख उसके साथ मौजूद पिता के होश उड़ गए। उसे तुरंत एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसके टांके लगाए।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EgdLQJ6
चाइनीज मांझे से कटा बच्चे का गाल:बाइक पर आगे बैठा था बालक, एक बुजुर्ग की गर्दन पर भी कट लगा
बुधवार, जनवरी 14, 2026
0
Tags


