जालोर में भाजपा की महिला नेता के रेजिडेंशियल अपार्टमेंट से निकलने वाले सीवरेज के पानी को तालाब में छोड़ने से महंत पवनपुरी नाराज हो गए। उन्होंने कहा- किराया लेती हो, सीवरेज सिस्टम भी लगाओं। पानी सरोवर में क्यों डाल रही है, नगर परिषद को बोल-बोल कर थक गए हैं। दरअसल, शहर के शिवाजी नगर के पास स्थित चामुंडा माता मंदिर के पास एक निजी अपार्टमेंट में रह रहे किराएदारों द्वारा मकानों से निकलने वाले गंदे पानी को पास के तालाब में पाइप के जरिए भेजा जा रहा था। इस पर हनुमान मंदिर के महंत पवन पुरी महाराज के नेतृत्व में कॉलोनी वासियों ने कड़ा विरोध जताया और तालाब में गंदा पानी छोड़ने को रुकवाया। संत ने कहा कि अपार्टमेंट में रहने वाले किराएदारों से किराया भाजपा नेता मंजू सोलंकी ले रही है, लेकिन इसमें सीवरेज सिस्टम तक नहीं है। इसके कारण सारा गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा था। लोगों की शिकायत के बाद कॉम्प्लेक्स का गंदा पानी एक नाली और पाइप के जरिए सुन्देलाव तालाब की नहर में डालने के लिए नाली बनाई जा रही थी, इससे नहर के किनारे रहने वाले लोग परेशान है। जबकि चामुंडा माता मंदिर के संत भी नाराज है, इसी कारण इस कार्य को बंद करवाया गया है। हालांकि भाजपा की महिला नेता मंजू सोलंकी ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं हैं। सीवरेज सिस्टम सही करने के लिए मैंने कलेक्टर और नगर परिषद में शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ हैं। आसपास और कई लोग है, जो सीवेरज का पानी तालाब में डाल रहे हैं।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/X961xar
भाजपा नेता के अपार्टमेंट से सीवरेज-पानी तालाब में छोड़ रहे:संतों ने जताई नाराजगी, बोले- किराया लेती हैं तो सीवरेज सिस्टम भी बनाएं
सोमवार, जनवरी 19, 2026
0
Tags


