आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के उदयपुरा गांव में शनिवार को आस्था, श्रद्धा और उल्लास का संगम देखने को मिला। यहां स्थित ठाकुरजी मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ। महंत ने शिलापट्ट का अनावरण कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ठाकुरजी मंदिर के पट खोलकर उद्घाटन किया। उन्होंने देव प्रतिमाओं का विधि विधान से पूजन करके श्रद्धालुओं पर पवित्र जल का छिड़काव कर आशीर्वाद प्रदान किया। महंत ने कहा कि धार्मिक आयोजन गांवों में आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व समय में गांवों में भागवत कथा, रामायण जैसे आयोजन पूरे गांव द्वारा संयुक्त रूप से किए जाते थे, जिससे आपसी प्रेम, सद्भाव और एकता बनी रहती थी। महंत ने कहा कि यदि आज भी इन परंपराओं को आगे बढ़ाया जाए तो गांवों में भाईचारा, शांति और संस्कार और अधिक मजबूत होंगे। ग्रामीणों ने स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े धार्मिक आयोजन में पहुंचे महंत एवं संतों का ग्रामीणों ने बालाजी मंदिर से लेकर उदयपुरा गांव तक जोरदार स्वागत किया। रास्ते में जगह-जगह फूलों की वर्षा, बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने उनका अभिनंदन किया। इस दौरान महंत को 51 किलो की माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। सौलर लाइट के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा वहीं पंच-पटेलों द्वारा महंत को साफा, माला, स्मृति-चिह्न एवं तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने उदयपुरा गांव में सौर ऊर्जा से संचालित लाइट व्यवस्था के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। इससे लोगों को सुविधा मिलेगी। बता दें कि बालाजी ट्रस्ट द्वारा धार्मिक व शैक्षिक गतिविधियों के साथ जनकल्याण के प्रकल्प चलाए जा रहे हैं।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GFkqg7N
मेहंदीपुर बालाजी महंत ने कराया ठाकुरजी मंदिर का जीर्णोद्धार:वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महंत डॉ. नरेशपुरी ने किया उद्घाटन
रविवार, जनवरी 25, 2026
0


