राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एमडी ड्रग बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। यह फैक्ट्री मध्यप्रदेश के मंदसौर में रहने वाले एक व्यक्ति के इशारे पर चलाई जा रही थी। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) की टीम ने मंगलवार रात चित्तौड़गढ़ के सुरजना गांव के पास नेशनल हाईवे से करीब 7 किलोमीटर अंदर सुनसान इलाके में दबिश देकर फैक्ट्री पकड़ी। कार्रवाई में भारी मात्रा में मादक पदार्थ, केमिकल और हाई-टेक लैब उपकरण जब्त किए गए हैं। जब्त सामान की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। फैक्ट्री पिछले करीब 6 महीने से संचालित हो रही थी। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी ने करीब 6 महीने पहले 15 लाख रुपए में यह मकान खरीदा था। इसी मकान और बाड़े में एमडी ड्रग तैयार की जा रही थी। ड्रग बनाने का कच्चा माल इंदौर से मंगवाया जाता था। फैक्ट्री की देखरेख और काम के लिए एक व्यक्ति को मौके पर रखा गया था। गार्ड और मकान मालिक गिरफ्तार छापेमारी के दौरान सोनू सिंह उर्फ अकबर को मौके से पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि वह फैक्ट्री में गार्ड और हेल्पर का काम करता था और बाहर आने-जाने वालों पर नजर रखता था। इसके बाद सुरजना गांव के रहने वाले मांगीलाल धाकड़ को भी गिरफ्तार किया गया। जिस बाड़े में फैक्ट्री चल रही थी, वह उसी का था। उसने 15 लाख रुपए में जगह बेचने की बात मानी, लेकिन कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। फैक्ट्री का लिंक मंदसौर से जुड़ा सोनू सिंह की जानकारी पर CBN की टीम मंदसौर पहुंची। रामटेकरी क्षेत्र के भगवत नगर में एक मकान में करीब 3 घंटे तक तलाशी ली गई। यह मकान ताराचंद कुमावत का बताया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी। मौके से मिले उपकरण और बर्तनों से साफ है कि यहां पहली बार ड्रग नहीं बनाई गई थी। पहले भी कई बार एमडी ड्रग तैयार कर अलग-अलग जिलों और राज्यों में सप्लाई की गई होने की आशंका है। कार्रवाई में कुल 5.894 किलो मादक पदार्थ मिला, जिसमें 107 ग्राम एमडी पाउडर, 3.961 किलो एमडी क्रूड, 1.826 किलो अल्प्राजोलम शामिल है। इसके अलावा करीब 200 किलो प्रिकर्सर केमिकल, हाई-टेक लैब उपकरण, ड्रग बनाने के बर्तन और एक बाइक भी जब्त की गई। मुख्य आरोपी फरार, नेटवर्क की जांच जारी CBN के अनुसार मुख्य सरगना फिलहाल फरार है। वह राजस्थान का निवासी बताया जा रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से मंदसौर में रह रहा था। गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। कच्चे माल की सप्लाई, पैसों के लेन-देन और पूरे ड्रग नेटवर्क की गहन जांच जारी है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MgOu6vc
चित्तौड़गढ़ में एमडी ड्रग फैक्ट्री का कनेक्शन मंदसौर से निकला:CBN ने 2 करोड़ का माल जब्त किया; गार्ड व मकान मालिक गिरफ्तार
शुक्रवार, जनवरी 16, 2026
0
Tags


