जोधपुर जीआरपी उपाध्यक्ष संदीप सिंह का ट्रांसफर होने पर उन्हें विदाई दी गई। विदाई समारोह का आयोजन गर जोधपुर स्थित जीआरपी मुख्यालय में किया गया यहां पर जीआरपी के अधिकारियों और स्टाफ ने उन्हें माल्यार्पण कर और प्रतीक चिन्ह बैठकर विदाई दी गुरुत्व है कि संदीप सिंह का ट्रांसफर जोधपुर जीआरपी से सीकर सीईओ पद पर हुआ है। सरकार की तरफ से शनिवार को 63 उपाध्यक्ष कौन के तबादले किए गए थे जिम जोधपुर से जीआरपी में तैनात संदीप सिंह भी शामिल थे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3kyPubB
जीआरपी उपाधिक्षक को दी विदाई:जोधपुर से सीकर हुआ है तबादला, स्टाफ ने सुनाए अनुभव
सोमवार, दिसंबर 01, 2025
0


