जोधपुर की विवेक विहार थाना पुलिस ओर DST टीम ने मिलकर अवैध तेल चोरी को लेकर कार्रवाई की। टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से 1 तेल का वाहन टैंकर और सामग्री जब्त की। टीम ने मौके से लगभग 20 हजार लीटर अवैध मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ बरामद किया। विवेक विहार थाना पुलिस और जिला विशेष टीम ने मिलकर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम की ओर से मोगरा शरद में अवैध रूप से डीजल बेचने वाले ठिकाने पर दबिश दी गई। इस दौरान बीरबल राम के बाड़े में अवैध डीजल बेचते एक आरोपी को गिरफ्तार किया। टीम ने मौके से नरपत सिंह पुत्र ईश्वर सिंह राजपूत निवासी भोज नगर पुलिस थाना नवलगढ़ को गिरफ्तार किया। मौके से एक तेल टैंकर, प्लास्टिक की टंकियां सहित अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बता दें कि विवेक विहार थाना क्षेत्र में कई जगहों पर तेल डिपो से निकलने वाले टैंकरों से डीजल और पेट्रोल निकालकर उसे अवैध तरीके से बेचा जाता है। इसके लिए कई दुकानदारों ने अवैध बाड़े भी बना रखे हैं।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9XDjiud
बाड़े में टैंकरों से निकाल बेचता था मिलावटी तेल:पुलिस ने दबिश देकर 20 हजार लीटर तेल किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
मंगलवार, जनवरी 20, 2026
0
Tags


