बांसवाड़ा शहर में मकर संक्रांति से पहले ही पतंगबाजी का जानलेवा असर दिखने लगा है। उदयपुर रोड पर एक पतंग के चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। बालाजी नगर निवासी घायल बुजुर्ग नारायण पिता ताराचंद टेलर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, नारायण जब उदयपुर रोड के मोहन कॉलोनी क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी सड़क पर बिखरा हुआ मांझा उनके पैरों में उलझ गया। उदयपुर रेफर किया गया मांझा इतना खतरनाक था कि बुजुर्ग का पैर बुरी तरह कट गया। घटना के तुरंत बाद राहगीरों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग के पैर की एडी के पास गहरा घाव हो गया। जिससे उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उदयपुर रेफर किया जा रहा है। करंट जैसा महसूस हुआ अस्पताल में बातचीत के दौरान पीड़ित नारायण ने बताया की किसी ने मांझा सड़क पर फेंक दिया था जो मेरे पैर में उलझ गया। मुझे अचानक करंट जैसा झटका महसूस हुआ, इससे में नीचे गिर गया मेरा ओर पैर में कटने से घाव हो गया। हर साल मकर संक्रांति के आसपास इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के लगा दिया है। यह चाइनीज मांझा न केवल इंसानों बल्कि बेजुबान पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित होता है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vOoVtq3
बांसवाड़ा में सड़क पर पड़े मांझे से बुजुर्ग का पैर-कटा:घाव गहरा होने के चलते उदयपुर रेफर किया; बोले- करंट जैसा महसूस हुआ था
सोमवार, जनवरी 05, 2026
0
Tags


