कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गईं। जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। इसे इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल लाया गया है। घटना गुरुवार देर रात 9 बजे के आसपास कुन्हाड़ी स्थित महाराणा प्रताप सर्किल पुलिया की है। दोनों युवक बाइक से बूंदी रोड की तरफ से नयापुरा की तरफ आ रहे थे। बैलेंंस बिगड़ने से टकराई बाइक कुन्हाड़ी थाना SHO कौशल्या गालव ने बताया- बाइक सवार युवक सुरेंद्र सिंह व दिलीप सिंह बूंदी रोड से नयापुरा पुलिया की तरफ आ रहे हैं। पुलिया पर बाइक की रफ्तार तेज थी। अचानक से बैलेंस बिगड़ा और बाइक सड़क किनारे बनी सेफ्टी वॉल से टकरा गईं। हादसे में युवक उछलकर सेफ्टी वॉल पर लगे बिजली के पोल से टकराकर सड़क पर गिर गए। हादसे में खेड़ली फाटक निवासी दिलीप सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महावीर नगर विस्तार योजना निवासी सुरेंद्र सिंह को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के शव का सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wjnaCbu
सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल:तेज रफ्तार बाइक ने पुलिया की सेफ्टी वॉल को टक्कर मारी, दो युवक उछलकर बिजली पोल से टकराए
शुक्रवार, जनवरी 16, 2026
0
Tags


